एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रदान कर रही है। इस लोन को अपने निजी काम के साथ ही कारोबार में इस्तेमाल कर सकते है। एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के तहत व्यक्ति 50000 रूपये से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है। इस लोन को पुनर्भुगतान की अवधि 6 साल तय की गई है। एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन में आपको इसका उद्देश्य, ब्याज, जरुरी दस्तावेज, आवेदन कैसे करे आदि के बारे में जानकारी मिलेगी।
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के उद्देश्य
पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे किसी भी उद्देश्य के लिए लिया जाता है जैसे-घर में कुछ नया काम करना, शादी, चिकित्सा की आपात स्थिति, उधार चुकाना, बिल भुगतना ऐसे बहुत से खर्चे है। अन्य लोगो से भिन्न, पर्सनल लोन के बदले में कोई भी चीज़ रखने की आवश्यकता नहीं होती और पेपर जमा करके आसानी से इसका लाभ उठाया जा सकता है। पेरनोल लोन भी एक EMI से चुका सकते है, जो बैंक से सीधे कट जाती है।
पर्सनल लोन पर ब्याज दर
व्यक्तिगत ऋण के प्रकार | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
एचडीएफसी बैंक से विवाह ऋण | 10.50-20.40% |
एचडीएफसी बैंक द्वारा गृह नवीनीकरण ऋण | 10.50-20.40% |
एचडीएफसी बैंक से शिक्षकों के लिए पर्सनल लोन | 10.50-20.40% |
एचडीएफसी बैंक द्वारा वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण | 10.50-20.40% |
एचडीएफसी द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन | 10.50-20.40% |
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर | 10.40% |
अन्य एचडीएफसी बैंक व्यक्तिगत ऋण | 10.50-20.40% |
पर्सनल लोन के लाभ
- अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है। लेकिच शर्ते पूरी करनी होगी, तो लोन की राशि 10 सेकंड के भीतर दी जाएगी। अगर आप एचडीएफसी के ग्राहक नहीं हैं और आपने लोन के लिए आवेदन किया है, तो लोन स्वीकृत होने के 4 घंटे के भीतर लोन की राशि बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
- एचडीएफसी बैंक से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आप खुद को सुरक्षित रख सकते है। आठ लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज और एक लाख रुपए तक का गंभीर बीमारी कवज उपलब्ध है।
- इस लोन का उपयोग किसी भी कार्य के लिए कर सकते है।
पर्सनल लोन के पात्रता
- आवेदक की आयु न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदन के समय आवेदक दो साल तक किसी नौकरी से जुड़ा हो।
- एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट होने पर आवेदक की न्यूनतम मासिक इनकम 25000 रुपए होनी चाहिए।
- बैंक में खाता न होने की स्थिति में मासिक आय 50000 रूपये होनी चाहिए।
- पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम मासिक आय 75000 रुपए होनी चाहिए।
- पर्सनल लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए. साथ ही आप किसी भी बैंक से दिवालिया घोषित नही होने चाहिए।
पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- 6 महीने का बैंक का स्टेटमेंट
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन
- एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पास की एचडीएफसी बैंक में जाना होगा।
- उसके बाद आपको कर्मचारियों से बात करके फॉर्म लेना होगा। उस फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- इसके फॉर्म के साथ दस्तावेज और फोटो को अटैच कर करना है।
ये भी पढ़े: गूगल पे पर्सनल लोन: उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
- अंत में फॉर्म बैंक के कर्मचारियों के पास जमा करवा देना है।
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच करके आपके पिछले रिकॉर्ड या सिविल स्कोर के आधार पर आपको ऋण राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।
ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते है
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के अधिकारी वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाना है।
- इसके बाद आपको पर्सनल सेक्शन में बोरों का ऑप्शन दिखाई देगा उसको चुने।
- इसमें आपको दो पर्सनल लोन के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमे एक पर्सनल लोन तथा दूसरा पेपर लेस पर्सनल लोन का होगा। इसमें आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन का ऑप्शन आ जाएगा उसे पर जाए। उसमे मांगी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है।
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना। इसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों को का सत्यापन किया जाएगा और बाद में आपका लोन मंजूर कर दिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर पूछे जाने वाले प्रश्न
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है, तो बैंक से आप आवश्यकता धन राशि प्राप्त कर सकते है। यह बैंक 12 लाख रुपए का लोन देती है जिसकी EMI आपकी जेब के अनुरूप होती है जो कि अधिकतम 5 वर्ष तक की लचीली पुनर्भुगतान अवधि के साथ प्रति लाख के लोन पर ₹ 2,162/- से शुरू होती है।
पर्सनल लोन ऑनलाइन प्री-क्लोज नहीं किए जा सकते, इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा। वहां जाकर अपना लोन प्री-क्लोज कर सकते है। पास के बैंक शाखा का पता लगाने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है।
प्रातिक्रिया दे